
ॐ  सात पूनम काल का बारह  बरस क्वार ,एको देवी जानिए चौदह भुवन द्वार द्वि पक्षे निर्मलिये तेरह देवन देव अष्ट भुजी परमेशवरी ग्यारह रूद्र सेव ,सोलह कला समपुरनी तिन नयन भरपूर दसो द्वारी तुही माँ , पांचो बाजे नूर ,नव निधि षट दर्शनी पन्द्रह तिथि जान चारो युग में कालका कर काली कल्याण 
ये मन्त्र थोडा तिक्ष्ण प्रकार   का है ..इसलिए सात्विकता बरतिए ..और इसे प्रयोग में  लाइए 
 इस मन्त्र का जप करते हुए उपर वाला यन्त्र लिखे और जब  साधना पूरी हो जाती है साधक के लिए कुछ भी दुर्लभ नहीं रहता |
प्रयोग  --
जिस किसी व्यक्ति पर कैसी भी प्रेत बाधा या किसी का किया तंत्र प्रयोग 
(जैसे-मूठ) हो, तो इस यन्त्र को अष्ट गंध से लिख कर उस व्यक्ति को पहना 
दिया जाये तो बाधा शांत हो जाती है | 
कार्य सिद्धि के लिए इस यन्त्र को अपने साथ ले कर कार्य के लिए जा सकते है | मुक़दमे में विजय पाने के लिए  है और घर छोड़  कर गये व्यक्ति  को वापिस लाने के लिए इसका अचूक उपयोग किया जा सकता हैं  .. इस चमत्कारिक यन्त्र से वशीकरण,  के लिए भी इसका प्रयोग  किया 
जाता है आप पहले इसे विधि विधान से गुरु अनुमति ले कर  सिद्ध कर ले इसके प्रयोग  तो सैकड़ो है उसे ... कसे करना हैं बता  देंगे  | यंत्र सिद्ध करते करते माँ के  दर्शन हो जाते।  है ऐसा मेरा और
कई लोगो का अनुभव है |.... 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें